India Vs England 2nd Test: Joe Root and Cook is Biggest Threat Ahead Lord's Match|वनइंडिया हिंदी

2018-08-08 83

Undoubtedly, Alastair Cook and Joe root is Pioneer of English Cricket Team. These two batsman of Different generation has achieved a lot in World Cricket. Root and Alastair Cook keeps an amazing record at Lord's Cricket Ground. Root has slammed three centuries here. whereas Cook has scored 4 tons. Also, Cook has scored 1916 runs at Lord's.


#indiavsengland, #lordstest, #cookandroot

एलिस्टेयर कुक को लॉर्ड्स की पिच बहुत रास आती है. कुक का रिकॉर्ड लॉर्ड्स में बहुत शानदार रहा है. उन्होंने अब तक यहाँ पर कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं. और इस दौरान कुक ने लगभग 44 की औसत से 1916 रन बनाए हैं. एलिस्टेयर कुक के नाम लॉर्ड्स में चार शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है. जबकि वह यहाँ एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं. इसके अलावा बाएँ हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज के पास इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का सुनहरा मौका है. अगर, कुक इस मैच में एक शतक या फिर दोनों पारियों 100 रन भी बना लेते हैं. तो ग्राहम गूच को पछाड़ कुक लॉर्ड्स के किंग बन जाएंगे. दूसरी ओर, कप्तान जो रूट का बल्ला भी लॉर्ड्स के मैदान पर खूब बोला है. रूट ने यहाँ 11 टेस्ट मैचों में लगभग 57 की औसत से 1123 रन ठोके हैं. जबकि तीन शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं. लेकिन, देखने वाली बात ये है कि रूट इन तीनों मौकों पर 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. एक बार उन्होंने नाबाद दोहरा शतक भी ठोका था.